यूपी बजट सत्र की हंगामेदार शुरूआत, अभिभाषण के दौरान विपक्ष का जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन


लखनऊ, योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले संपूर्ण बजट सत्र की शुरूआत हंगामेदार रही। जैसे ही राज्यपाल ने अपना भाषण शुरू किया समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में अन्य विपक्षी दलों के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि शोरगुल और हंगामे के बीच राज्यपाल अपना अभिभाषण पढ़ते रहे। बजट सत्र 8 मार्च तक चलेगा। 16 फ़रवरी को बजट पेश होगा।
धरी ने बताया कि प्रदेश की जो कानून व्यवस्था है उसको लेकर पार्टी विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कासगंज में मुसलामानों को प्रेषण किया जा रहा है उसको लेकर पार्टी चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि मुसलमान झंडा फहरा रहे थे, उन्हें रोका गया और दंगे किए गए। फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं, आलू किसान परेशान है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।
विधानमंडल में सपा के नेता अहमद हसन ने कहा कि आज सूबे अराजकता का माहौल है, अपराधों की बाढ़ आ गई है। राज्यपाल के भाषण के दौरान हंगामे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्यपाल खुद ही कासगंज की घटना को यूपी के लिए कलंक बता चुके हैं।