सपा छात्रसभा ने वी के सिंह के घर के बाहर लगाई पकौड़े की दुकान
February 9, 2018
गाजियाबाद , उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में आज केंद्रीय राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद जनरल वी के सिंह के निवास के बाहर समाजवादी पार्टी से जुड़े कुछ बेरोजगार युवाओं ने पकौड़े बेचने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने युवकों की कढ़ाईए तेल और बने हुए पकौड़े फेंक दिए।
समाजवादी पार्टी छात्रसभा ने श्री सिंह के आवास के बाहर पकौड़े का स्टॉल लगाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बयान का विरोध किया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के साथ उनकी नौकझोंक भी हुई। पुलिस ने उनका सारा सामान जब्त कर लिया।
छात्र सभा के नेता जीतू शर्मा ने कहा कि एक तरफ श्री मोदी और शाह कहते हैं कि पकोड़े बनाकर बेचना एक रोजगार है।
उधर प्रशासन हमें पकोड़े नहीं बेचने दे रहा और हमें जेल भेजने की धमकी दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस महंगाई में अभिभावक न जाने कैसे करके अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं। लाखों खर्च करने के बाद उच्च शिक्षा पाकर देश का पढ़ा लिखा युवा बेरोजगार है। यह बड़ा ही गंभीर एवं चिंता का विषय है कि प्रधानमंत्री रोजगार के नाम पर पकौड़ा बनाने की सलाह देते हैं।
उन्होंने कहा कि उनके साथियों ने आपस मे पैसा एकत्र कर पांच हजार रुपए से पकोड़ा बेचने का प्रयास किया तो पुलिस ने सारा सामान फेंक दिया। इस मौके पर हिमांशु पराशर, अजय खरखोदिया, कपिल यादव, सुमित पाल, चेतन यादव ,नरेश बत्रा, चाँद कौशर सहित कई अन्य लोग मौजूद थे ।