मोदी को ओबीसी साबित करने पर तुले नरेश अग्रवाल पर, जानिए क्यों भड़का वैश्य समाज
February 12, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल की स्थिति उस समय अजीब हो गयी जब उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछड़े वर्ग का बताने पर वैश्य समाज के लोग भड़क उठे।
वैश्य समाज के कल्याण और भाईचारे के लिए आयोजित अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जाति को लेकर अचानक बवाल खड़ा हो गया। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को जाति से तेली बताया जिसका उनकी ही विरादरी वैश्य समाज के लोगो ने जबरदस्त विरोध किया।
लखनऊ में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश की बैठक की कार्रवाई शुरू हुई तो नरेश अग्रवाल ने कहा कि जातियों के षड्यंत्र में हमारी आबादी को छिपा दिया गया। कोई भी नगर या तहसील ऐसी नहीं जहां हमारी संख्या न हो। बावजूद इसके हमारी संख्या को सही तरीके से नहीं दिखाया जा रहा है। यह एक राजनीतिकषड्यंत्र है। यही कारण है कि राजनीतिक दल हमारी शक्ति को महसूस नहीं कर पा रहे हैं। हम देश के सबसे बड़े आयकरदाता हैं। दुनिया के अन्य आयकरदाताओं की तरह हमें भी विशेष सुविधाएं मिलनी चाहिए। जीएसटी से हुए नुकसान का जिक्र करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री पर जातिसूचक टिप्पणी कर दी।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछड़े वर्ग का बताना नरेश अग्रवाल को भारी पड़ गया। नरेश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेली हैं और अमित शाह वैश्य हैं। मोदी पर की गई टिप्पणी से नाराज होकर श्रोताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। विवाद इस कदर बढ़ा कि सांसद के लिए मंच पर बोलना मुश्किल हो गया। मोदी को ओबीसी साबित करना नरेश अग्रवाल को इतना भारी पड़ गया कि उन्हे अपना भाषण बीच मे ही छोड़ना पड़ा।
सम्मेलन में आए अतिथियों ने सांसद से मोदी पर की गई टिप्पणी वापस लेने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। आयोजक बीच-बचाव कर लोगों को शांत करने का प्रयास करते रहे। मामला बिगड़ता देख मुख्य अतिथि नरेश अग्रवाल मीडिया पर भड़क गए। मंच से ही वह मीडिया को बाहर करने के निर्देश देने लगे। हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद सम्मेलन आगे नहीं बढ़ सका और कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। वैश्य समाज का साफ कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति से वैश्य हैं,नरेश अग्रवाल जबर्दस्ती उन्हे पिछड़ी जाति का तेली साबित करने मे जुटें हैं जो एक राजनैतिक षणयंत्र है।