महात्मा ज्योतिबा फुले के विचार पहुंचेंगे जन-जन तक, बनेगी फिल्म
February 16, 2018
मुंबई , महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर अब फिल्म बनने जा रही है। फिल्म के माध्यम से महात्मा फुले के जीवन का संघर्ष, कार्य और विचारों को देश और विदेश में पहुंचाया जायेगा। इस फिल्म का निर्माण कोई निजी व्यक्ति नही बल्कि सरकार करेगी।
महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर फिल्म बनाने के लिए प्रसिद्ध संस्थाओं से ई निविदा मंगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार की मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया है। यह फिल्म मराठी, अंग्रेजी और हिंदी भाषा में एक वर्ष के अंदर बनकर तैयार होगी।
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फिल्म के माध्यम से श्री महात्मा फुले के जीवन का संघर्ष, कार्य और विचारों को देश और विदेश में पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने विशेषज्ञों की एक समिति की स्थापना करने का निर्णय लिया है। एेसी संस्थाओं से निविदा मंगाया जायेगा जो फिल्म बनाने और वितरण का अनुभव रखते हों। फिल्म को बनाने के लिए संस्था को चुनने के लिए पारदर्शिता बरती जायेगी।