बैंक महाघोटाले पर मोदी स्टाईल मे बोले लालू यादव- मित्रों, एेसे चौकीदार को बदलना चाहिये कि नही ?
February 21, 2018
पटना, देश के सबसे बड़े बैंक घोटाले यानि पीएनबी महा घोटाले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. लालू यादव ने प्रधानमंत्री के भाषण देने के अंदाज में ही बिना किसी का नाम लिए केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी को इस मामले में आरोपी बताते हुए ट्वीट कर देश की जनता से सवाल किया है.
मोदी स्टाईल मे लालू यादव ने ट्वीट कर देश की जनता से गंभीर सवाल किया है. उन्होने ट्वीट किया, “भाइयों-बहनों, अगर आपके घर का चौकीदार अपने लुटेरों से आपके घर में ही चोरी-डकैती करवाने लगे तो उसे बदलना चाहिए कि नहीं? बोलिए बदलना चाहिए कि नहीं? बताओ मित्रों.”
लालू यादव पहले भी ट्विटर के जरिए विरोधियों पर निशाना साधते रहे हैं. ट्विटर पर उनको महारत हासिल है. बहुत ही कम शब्दों मे बहुत बड़ी बात कहतें हैं. उनकी भाषा शैली का यह कमाल है कि वह बड़ी गंभीर बातों को भी बहुत ही सरल तरीके से हंसते हंसाते हुये कह जातें हैं. जेल मे बंद होने के बावजूद वह ट्विटर से सबसे जुड़ें हैं.