लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, बाबा साहेब डॉक्टर भीमराम आंबेडकर की जयंती पर बड़ा एलान करेंगी। मायावती 14 अप्रैल को सूबे में धूमधाम से अंबेडकर जयंती पर बाबा साहेब का आशीर्वाद लेकर ये बड़ा एलान करेंगी।
मायावती अब नयी रणनीति के तहत सबसे पहले अपनी पार्टी के 2019 लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करना चाहतीं हैं। नई रणनीति के तहत, लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान जल्द से जल्द कर दिया जाए ताकि वे अपने क्षेत्र में पूरी तरह से घूम सकें और माहौल को समझकर अपने पक्ष मे कर सकें। इसलिये मायावती ने यह तय किया है कि 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराम आंबेडकर की जयंती पर लोकसभा प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया जाए।
लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम के ऐलान का अर्थ यह भी नही है कि बसपा ने गैर बीजेपी दलों के बीच महागठबंधन की संभावनाओं को नकार दिया है। सूत्रों के मुताबिक, बसपा अधयक्ष की यह योजना है कि लोकसभा चुनाव की मजबूत और समय से पहले तैयारी कर वह गठबंधन अपनी शर्तों पर कर पायेंगी। इसलिये महागठबंधन से पहले सभी लोकसभा सीटों पर तैयारी करना सबसे जरूरी है।
बीएसपी सूत्रों के मुताबिक, मायावती ने लोकसभा सीटों की तीन श्रेणी बनायी है। पहली श्रेणी में ऐसी सीटों को रखा हैं जो सीटें बीएसपी पूर्व मे जीत चुकी है, दूसरी श्रेणी में वह सीटें हैं जिनपर बीएसपी नंबर दो पर रही या कम अंतर से हारी । तीसरी श्रेणी मे वह सीटें हैं जहां पार्टी तीसरे नंबर पर रही। 14 अप्रैल को मायावती पहली श्रेणी की सीटों का एलान करेंगी।
दूसरे चरण में उन सीटों के प्रत्याशी तय किए जाएंगे जहां पार्टी बेहद कम अंतर से हारी थी। अंतिम चरण में बाकी सीटों पर प्रत्याशी के नाम फाइनल किए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, गैर बीजेपी दलों में गठबंधन की स्थिति मे भी , बसपा पहले चरण की सीटों को नही छोड़ेगी।