उपचुनाव में हार के बाद, रमाकांत यादव ने सीएम योगी को घेरा


लखनऊ, उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद अब विपक्षियों के हमलों के बीच अब पार्टी के अंदर भी नेतृत्व के खिलाफ स्वर उठ रहे हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने हाईकमान पर सीधा हमला बोला है। इसी क्रम मे बीजेपी के पिछड़े वर्ग के प्रभावशाली नेता व पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला किया है।