उत्पीड़न से नाराज उद्यमी ने, इन्वेस्टर्स समिट में 300 करोड़ के पूंजी निवेश की योजना को किया रद्द
March 16, 2018
हमीरपुर, उत्तर प्रदेश वस्तु एवं सेवा कर विभाग द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न से नाराज उद्यमी ने, लखनऊ के इन्वेस्टर समिट में 300 करोड़ के पूंजी निवेश की योजना को रद्द कर दिया है। नाराज बिजनेस मैन का कहना है कि वह शासनादेश के मुताबिक व्यवसाय कर रहे हैं फिर भी उनका उत्पीड़न किया जा रहा है इसलिये वह यह उद्योग किसी अन्य प्रांत में लगायेंगे।
उपचुनाव में जीत पर किसने- किसने दी अखिलेश यादव को बधाई
अमित शाह के बेटे जयशाह का मानहानि मामला, पत्रकार को अंतरिम राहत
उत्तर प्रदेश वस्तु एवं सेवा कर विभाग द्वारा कानपुर के सुमेरपुर की रिमझिम इस्पात फैक्ट्री पर छापा मारकर करीब 55 करोड़ रूपये के माल में धांधली पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई किये जाने के संकेत से नाराज फैक्ट्री प्रबंधन ने इन्वेस्टर समिट लखनऊ में 300 करोड़ रूपये का पूंजी निवेश करने की योजना को रद्द कर दिया है।
उद्योग बन्धु की बैठक में रिमझिम के प्रबंधक ने अपनी पीड़ा जोर शोर से उठायी और जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने बैठक में कहा कि हमने इरादा बदल दिया है और अब वह पूंजी निवेश नहीं करेंगे। मैनेजर का कहना है कि वह शासनादेश के मुताबिक व्यवसाय कर रहे हैं फिर भी उनका उत्पीड़न किया जा रहा है इसलिये वह यह उद्योग किसी अन्य प्रांत में लगायेंगे।
इस्पात फैैक्ट्री के मैनेजर मनोज गुप्ता ने जिलाधिकारी को बताया कि उन्होंने इन्वेस्टर समिट में कम्पनी की ओर से 300 करोड़ रूपये की पूंजी निवेश करने का ऐलान किया थाए लेकिन वह अब इरादा बदल दिये हैं। उनका कहना है कि राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग जीएसटी की टीम ने 35 घंटे तक उनकी फैक्ट्री में छापामारी की जिससे प्रबंधन को बड़ा धक्का लगा है।