लखनऊ, बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अपील करते हुए कहा कि अगर वह मुझे बुआ मानते हैं तो मुझे न्याय दिलाये और दयाशंकर सिंह को गिरफ्तार करके उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलायें। मायावती ने दयाशंकर प्रकरण पर प्रेस कांफ्रेंस के जरिए अखिलेश यादव से अपील की। मायावती ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एकबार नही कई बार सार्वजनिक रुप से मुझे बुआ कहकर सम्मानित किया है। अखिलेश हमेशा मुझे बुआ कहकर सम्मान देते हैं, वह कहते हैं कि मैं मुलायम सिंह की बहन हूं इस नाते से मै अखिलेश की बुआ हुई। तो अब वह अपनी बुआ को न्याय दिलाये। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भाजपा के दबाव में आकर अपनी बुआ को मान सम्मान दिलाने के लिए दयाशंकर सिंह को सख्त सजा नहीं दिलाते हैं तो हमारी सरकार बनने पर हम इस मामले की जांच करायेंगे। क्योंकि भाजपा ने देश की बेटी के साथ दलित की बेटी का भी अपमान कराया है।
उन्होने कहा कि संसद मे हर सांसद को अपनी बात को रखने का अधिकार है, संसद के अंदर की गयी बात के खिलाफ किसी भी न्यायालय में कोई मामला नहीं चलाया जा सकता है। लेकिन भाजपा ने दबाव बनाकर मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है, जोकि संसद की अवमानना है।