लोकसभा उपचुनाव के बाद अब ये चुनाव सपा-बसपा गठबंधन मिलकर लड़ेंगे
March 17, 2018
भोपाल, उत्तर प्रदेश के लोकसभा उपचुनाव में भारी सफलता के बाद एक बार फिर सपा-बसपा गठबंधन मिल कर चुनाव लड़ेंगे. इस घोषणा के बाद बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस के भी माथे पर बल पड़ गये है.
उत्तर प्रदेश में फूलपुर एवं गोरखपुर लोकसभा सीट के उप चुनाव की तरह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी सपा-बसपा का गठबंधन दिखेगा. दोनों दल प्रदेश की सभी सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सपा के प्रदेश अध्यक्ष गौरीसिंह यादव ने मीडिया के सामने यह एेलान किया.
उन्होंने बताया कि अभी चुनाव में छह-सात महीने हैं. ऐसे में सीटों के बारे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बसपा सुप्रीमो से बातचीत होगी, लेकिन अभी सैद्धांतिक सहमति हो चुकी है. सीटों का बंटवारा होता रहेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी ने राज्य के सभी जिलों में संगठन को मजबूत करने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
राज्य में आदिवासी, हरिजन, पिछड़ा वर्ग और गरीब सभी परेशान हैं. भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. गौरीसिंह यादव ने कहा कि प्रदेश पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक में अगली रणनीति पर विचार विमर्श किया गया. जिलों में संगठन की मजबूती पर फोकस किया जा रहा है. जिलाध्यक्षों को कार्यकारिणी गठन के निर्देश दिए गए हैं.