10वीं पास के लिए निकाली बंपर वेकेन्सी, 40 वर्ष तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
March 18, 2018
राजस्थान, राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह बंपर वेकेन्सी 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए निकाली गई हैं. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन से सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. यहां दिए गए सभी नियम व शर्तों को पढ़कर योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन पूरा करें.
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने यह आवेदन पशुधन सहायक के पदों के लिए मांगे हैं. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल खाली पदों की संख्या 2077 है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा कुछ वर्षों का अनुभव भी मांगा गया है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 40 साल तक होनी चाहिए.
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें. इसके बाद योग्य उम्मीदवार यहां से अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा करें. आवेदन पूरा करने से पहले एक बार पूरे एप्लीकेशन को ठीक तरीके से पढ़ लें. उम्मीदवार 11 मई, 2018 तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.