लखनऊ, गोरखपुर और फूलपुर उप-चुनाव में सपा की जोरदार जीत से पार्टी में एक नई जान आ गई है. इस पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने अखिलेश यादव और मायावती का भविष्य बताया हैं.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिखर सम्मेलन का आयोजन में एक बेहद अहम बात निकलकर सामने आई जिससे 2019 के चुनाव की नजर से बेहद अहम माना जा सकता है.इस कार्यक्रम में सपा नेता रामगोविंद चौधरी से जब सपा-बसपा गठबंधन को लेकर सवाल किया गया कि बुआ-भतीजे की कैसे निभेगी? कौन होगा मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार?
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ रामगोविंद चौधरी ने इस पर कहा कि असल में मायावती तो प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार हैं. उन्होने कहा मायावती प्रधानमंत्री बनेंगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री होंगे.