Breaking News

रामविलास पासवान ने दलितों और पिछड़ों को लेकर BJP की सोच पर उठाये सवाल

पटना , लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने  दलितों और अल्पसंख्यकों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सोच पर सवाल उठाये है.

 बीजेपी की यूपी की राज्यसभा सीट भी फंसी, बसपा की हो सकती है आसान जीत

अखिलेश यादव ने की जनसंख्या के अनुपात मे, अवसरों मे भागीदारी की मांग

सपा नेता ने अखिलेश-मायावती का बताया भविष्य

 रामविलास पासवान ने  माना कि केंद्र सरकार और भाजपा की अल्पसंख्यक विरोधी खासकर मुस्लिम विरोधी छवि सुधारने की जरूरत है.  भाजपा को माइनॉरिटी को लेकर सोच में बदलाव करने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कि अल्पसंख्यक विरोधी और मुस्लिम विरोधी सरकार है. सरकार को अपनी पॉलिसी में कोई बदलाव करने की भले जरूरत ना हो, लेकिन अपने बारे में बने परसेप्शन को बदलने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सरकार को और विनम्र होकर काम करने की जरूरत है.

इस तस्वीर को देख अखिलेश यादव ने कहा,बहुत दुख होता हैं..

बैलेट पेपर से चुनाव कराने पर बीजेपी ने दिया बड़ा बया

 अखिलेश यादव ने कहा, हम बैकवर्ड हिंदू हैं…..

 जब उनसे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उन बयानों के बारे में पूछा गया कि वो ईद नहीं मनाने की बात करते हैं, तब पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि संविधान मेरा धर्म है और संविधान सोशल जस्टिस और सेक्युलरिजम के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसा बोलते हैं इसलिए मैंने कहा कि परसेप्शन को ठीक किया जाये. भाजपा के लोगों को इस विषय पर मंथन करना होगा.

नीला रंग मुझे बहुत अच्छा लगता हैं-अखिलेश यादव

10वीं पास के लिए निकाली बंपर वेकेन्सी, 40 वर्ष तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

मॉरिशियस से लौटने के बाद शिवपाल यादव ने बयां किया इनका दर्द

बिहार और उतर प्रदेश के उपचुनाव के बारे में पासवान ने जहां बिहार में सहानुभूति को एक सबसे बड़ा कारण माना. वहीं, उतर प्रदेश के बारे में उनका कहना था कि वहां के लिए सोशल बनावट को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए. पासवान के अनुसार, लोगों को भूलना नहीं चाहिए कि बिहार और उतर प्रदेश में जातीय समीकरण विकास पर हमेशा भारी पड़ता है.

सपा-बसपा गठबंधन को लेकर आजम खान का अहम बयान

अब मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव का मायावती को लेकर बड़ा बयान

 IAS और  IPS के तबादलों के बाद अब 49 पीसीएस अफसरों के तबादले, देखिये सूची

योगी सरकार ने 43 IPS अफसरों के किये तबादले, डीएम के बाद अब एसएसपी गोरखपुर भी हटे

अखिलेश-मायावती की होर्डिंग के बाद सपा दफ्तर में हुई इनकी एंट्री….

उपचुनाव में जीत के बाद मुलायम सिंह ने किया बड़ा ऐलान

पूर्व विधायकों सहित योगी सरकार के मंत्री के दामाद ने थामा सपा का दामन