फेसबुक के पांच करोड़ यूजर्स के डेटा लीक हो गया है. उसके खिलाफ जांच भी शुरू हो गई है और मुहिम भी. पहला असर उस के कारोबार पर पड़ा है. दुनिया के सबसे अमीर लोगों के फोर्ब्स लाइव ट्रैकर के मुताबिक मार्क जुकरबर्ग की अपनी दौलत को 5.5 अरब से 6.9 डॉलर तक की चोट पड़ गई. फिर उसकी जांच भी शुरू हो गई है. सीनेट की न्यायिक समिति ने फेसबुक, ट्विटर और गूगल के सीईओ को सुनवाई के लिए बुलाया.
अपने यूज़र्स की सूचनाओं की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के लिए फेसबुक की आलोचना हुई है. आखिर ये डेटा किस लिए इस्तेमाल किया जा रहा था और कब से. फेसबुक के चीफ़ ऑफ़िसर अलेक्स स्टैमॉस की भी कंपनी से विदाई तय है, लेकिन इस मामले में अब तक मार्क जकरबर्ग की चुप्पी सबको हैरान कर रही है.
एक कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने ये डेटा जुटाए और इनका इस्तेमाल किया. ये कंपनी डोनाल्ड ट्रंप और उनके चुनाव प्रचार से जुड़ी रही है.-कंपनी दावा कर रही है कि उसने अब ये डेटा डिलिट कर दिया है. लेकिन अमेरिकी अख़बारों न्यूयॉर्क टाइम्स और गार्जियन के मुताबिक ऐसा नहीं किया गया है.फेसबुक ने इस मामले में एक बाहरी कंपनी को ऑडिट पर लगाया है.