यूपी राज्यसभा चुनाव- बसपा बीजेपी से काफी आगे, जीत से बस एक वोट दूर
March 23, 2018
लखनऊ, यूपी की राज्यसभा की 10 सीटों के लिए होने वाले मतदान से ठीक पहले 10वीं सीट पर बीजेपी के 9वें उम्मीदवार अनिल अग्रवाल और बीएसपी के एकलौते प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर के बीच मुकाबला है. बसपा बीजेपी से काफी आगे जाती दिखायी दे रही है. बसपा महज जीत से एक वोट की दूरी पर है.
दसवीं सीट के लिए एकजुट हुए विपक्ष की ताकत दो वोट कटने से कुछ कम हो गई है. लेकिन सीटों का गणित अभी भी कुछ ऐसा है कि किसी की भी जीत आसान नजर नहीं आ रही क्योंकि मतदान से ठीक पहले किसी भी दल के पास पूरे नंबर यानि 37 वोट नहीं हैं. लेकिन यह भी सच है कि बसपा ने बीजेपी को काफी पीछे छोड़ दिया है.
बीजेपी के पास विधानसभा में कुल 312 विधायक थे. एक विधायक की मृत्यु हो जाने से अब 311 विधायक हैं. इसके अलावा सहयोगी दलों मे अपना दल (एस) के 9 विधायक और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चार विधायक साथ हैं. सहयोगी दलों को मिला लें तो संख्या 324 तक पहुंच जाती है. इतने वोट से बीजेपी 8 सीट आसानी से जीत रही है. जिसमे उसके 296 वोट खपेंगे. शेष 28 वोट नौवीं सीट के लिए बचते हैं . बीजेपी को नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल, निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी और भदोही से निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा का भी वोट मिलेगा. ये तीन वोट मिलाकर बीजेपी के पास कुल वोट हो जाते हैं 31 जो जादुई नंबर से 6 कम है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बसपा के विधायक मुख्तार अंसारी के वोट देने पर रोक लगा दी है. जिससे 19 विधायकों वाली बीएसपी घटकर 18 पर आ गई है. उधर सपा विधायक नितिन अग्रवाल अपने पिता नरेश अग्रवाल के बीजेपी मे जाने के बाद भाजपाई हो गयें हैं. साथ ही सपा के जेल में बंद विधायक हरिओम यादव को जेल प्रशासन ने जाने से मना कर दिया है. इससे सपा 47 से घटकर 45 पर आगयी है. लेकिन अखिलेश यादव ने दो निर्दलीय विधायकों रघुराज प्रताप सिंह राजा भैय्या और विनोद सरोज का भी समर्थन प्राप्त कर लिया है. इससे सपा 45 से बढ़कर फिर 47 पर आगयी है.
सपा की ओर से जया बच्चन मैदान में हैं. इसमें से सपा की एक सीट सुरक्षित करने के लिए 37 वोट निकाल दें तो शेष कुल 10 वोट सपा बसपा प्रत्याशी भीम राव अंबेडकर को देगी. जिसकी सूची अखिलेश यादव, बसपा को दे चुकें हैं। ऐसे में सपा के बचे हुए 10 वोट, बसपा के 18, कांग्रेस के 7 वोट और आरएलडी का एक वोट जोड़ दें तो कुल 36 वोट होते हैं. जिससे बसपा जीत से केवल एक वोट की दूरी पर है.
इस तरह पूरी ताकत लगाने के बाद भी विपक्ष जहां 36 वोट तक ही पहुंच पा रहा, वहीं बीजेपी 31 तक पहुंच रही है. सारी लड़ाई इन्हीं नंबरों पर है. विपक्ष की कोशिश है कि किसी भी तरह से उसके एक वोट का जुगाड़ हो जाए. वहीं बीजेपी 6 वोट जुटाने की ताकत लगा रही.अब जीत का फैसला क्रॉस वोटिंग से होगा. इस बात के पूरे आसार हैं कि कुछ विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्नाव के बीएसपी विधायक अनिल सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। वहीं बीजेपी के नाराज नेता रमाकांत यादव के बेटे विधायक अरूण यादव बसपा के लिये वोटिंग कर सकतें हैं। एन वक्त पर, विधायक विजय मिश्रा सपा के साथ भी खड़े हो सकतें हैं।