दीपिका – रणवीर की शादी का सीक्रेट बरकरार

dipikaनई दिल्ली,  दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी कब कर रहे हैं। इस खुशखबरी को जाननें के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन दीपिका और रणवीर हैं कि खुलासा करने के मूड में ही नहीं हैं। लेकिन उफ रे इनकी चुप्पी। इरफान खान की फिल्म मदारी के स्पेशल स्क्रिनिंग पर मीडिया ने जब दोनों से इस सवाल पर प्रतिक्रिया हासिल करनी चाही तो जानिए दोनों ने क्या जवाब दिया। पहले दीपिका से मीडिया ने उनकी सगाई की खबर पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, हम चलें। जानें से पहले अभिनेत्री ने कहा, थैंक्स, बाय। दीपिका ने तो इस सवाल पर सीधा कन्नी काट ली। गौरतलब है कि हाल ही में एक रैंप शो के दौरान दीपिका ने अपनी शादी की खबरों का खंडन किया था और कहा था कि उनकी जल्द शादी के बंधन में बंधने की कोई योजना नहीं है। मदारी के स्क्रिनिंग के दौरान यही सवाल जब रणवीर से किया, तो बस रणवीर तो इस सवाल पर भड़क ही गए और दे दी मीडिया को ही नसीहत, उन्होंने कहा, जिस टाइप की फिल्म अभी हमनें देखी है, उसका तो लिहाज करें, इस टाइप की फिजूल की बातें न करें।

Related Articles

Back to top button