भाजपा के इस सांसद ने मुलायम सिंह यादव के छुए पैर, सब देख हुए हैरान
March 29, 2018
नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी के इस वरिष्ठ नेता ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया. जिसे सब देख कर हैरान रह गये.
बजट सत्र के दौरान संसद परिसर के बाहर देखने को उस वक्त मिली जब सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव संसद से बाहर निकल रहे थे तो उस वक्त बीजेपी के कद्दावर नेता विनय कटियार भी वहां उपस्थित थे. बस फिर क्या था, शिष्टाचार दिखाते हुए विनय कटियार ने मुलायम सिंह यादव के पैर छुए.
मुलायम सिंह यादव ने उनको आशीर्वाद भी दिया. दोनों नेताओं ने एक दूसरे की कुशल-क्षेम पूछी. उस वक्त मुलायम सिंह के साथ सपा नेता और सांसद धर्मेंद्र यादव भी वहां उपस्थित थे. हालांकि ये अलग बात है कि यूपी की सियासत में ये दोनों दिग्गज नेता अलग-अलग राजनीतिक विचाराधारा की नुमाइंदगी करते हैं. उल्लेखनीय है कि विनय कटियार बीजेपी के राज्यसभा सदस्य के रूप में रिटायर हो रहे हैं.