राहुल गांधी ने कहा, हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है…..
March 29, 2018
नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षाओं समेत कई सारे पेपर लीक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज एक बार फिर तुकबंदी के जरिए निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘चौकीदार’’ वीक है।
भाजपा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रमुख संप्रग शासन की ओर इशारा कर रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कैबिनेट बैठक के बारे में संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के प्रश्न के जवाब में कहा, ‘‘राहुल गांधी अपने दिनों को याद कर रहे हैं।
राहुल ने टि्वटर पर हैशटैग ‘‘बस एक और साल’’ के साथ सरकार पर हमला बोला। गौरतलब है कि मोदी सरकार के कार्यकाल का अब एक साल बचा है। राहुल ने हिंदी और अंग्रेजी शब्दों के साथ किए ट्वीट में कहा, ‘‘कितने लीक? डेटा लीक, आधार लीक, एसएससी परीक्षा लीक, इलेक्शन डेट लीक, सीबीएसई परीक्षा लीक। हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है।
सीबीएसई ने लीक होने की खबरें आने के बाद कक्षा 10वीं की गणित और 12वीं कक्षा की अर्थशास्त्र की परीक्षा फिर से कराने की कल घोषणा की। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सोमवार से एक नई व्यवस्था शुरू की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित हो कि कोई भी लीक ना हो और साथ ही सरकार इस मामले की आतंरिक जांच करा रही है।