बाबा साहेब के नाम को लेकर मायावती ने खुली पोल, बताया क्यों बदला नाम…
March 30, 2018
लखनऊ, भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का नाम बदले जाने को ले कर बहुजन समाजपार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बड़ा खुलासा किया है.
मायावती ने कहा है कि भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार दलितों व पिछड़ों के वोट की खातिर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम लेकर स्वार्थ की राजनीति कर रही है. मायावती ने कहा, जिस प्रकार गांधी जी को मोहनदास करमचन्द गांधी नहीं कहा जाता, नरेंद्र मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी नहीं लिखा जाता, तो फिर डॉ. अंबेडकर के नाम पर स्वार्थ की राजनीति क्यों की जा रही है.
बसपा सुप्रीमो को योगी सरकार की नाम बदलने की राजनीति बहुत ओछी लगी है. इसमें लिखा गया है कि बीजेपी व प्रधानमंत्री मोदी का दलितों के प्रति प्रेम केवल दिखावा है. इससे उन्हें सस्ती लोकप्रियता मिल जाती है जबकि देश में बाबा साहब के अनुयायियों को निशाना बनाया जा रहा है.
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का नाम अब यूपी के सभी राजकीय अभिलेखों में डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर लिखा जाएगा. बुधवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया.