गौतम बुद्ध नगर, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के मूवमंट को लेकर योगी सरकार कितनी एलर्ट है इसका एक नमूना नोएडा मे देखने को मिला। मायावती के सेक्टर-19 स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचने की खबर से ही प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। नोएडा से लेकर दिल्ली तक फोन खड़खड़ाने लगे।
सोमवार को प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती नोएडा स्थित सेक्टर-19 के एक निजी अस्पताल में पहुंचीं। कल एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ दलित संगठनों के भारत बंद के कारण नोएडा में उनकी मौजूदगी के कारण जिला प्रशासन से लेकर पुलिस तक चौकन्नी हो गयी। अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मायावती के आने की सूचना से पहले ही वहां स्थानीय पुलिस अधिकारी पहुंच गए थे और उनके जाने के बाद वहां से हटे।
जबकि मायावती अस्पताल में भर्ती अपने भाई का हालचाल जानने के लिए आई थीं। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक वे अस्पताल में भर्ती अपने भाई आनंद की कुशलक्षेम जानने के लिए पहुंचीं थीं। उनके भाई को पेट में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जाता है कि इससे पहले भी मायावती अपने भाई का हालचाल जानने अस्पताल आ चुकी हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री सुबह करीब 11.30 बजे अस्पताल में पहुंचीं और दोपहर दो बजे तक रहीं। अस्पताल के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा था लेकिन उन्होंने मीडिया से बात नहीं की। हालात यह रहे कि मीडिया को फोटो लेने तक से मना किया। पुलिस प्रशासन पर काफी दिनों बाद एक बार फिर मायावती का खौफ पूरी तरह नजर आया।