उत्तर प्रदेश के चार दलित सांसदों की योगी सरकार के खिलाफ नाराजगी को पीएम ने गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल्ली बुलाया. जिसके बाद पीएम मोदी ने योगी से इस विषय पर न सिर्फ चर्चा की बल्कि यूपी भाजपा से इस मसले पर विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है. मुख्यमंत्री योगी के आलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी इस दौरान मौजूद थे.
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ को इस मामले को जल्द से जल्द सुलझा लेने के लिए कहा है. उन्होंने सीएम योगी को हिदायत दी कि जरूरत पड़े तो नाराज सांसदों के साथ बैठक करके इनकी समस्या का समाधान करें.
पिछले दिनों बहराइच की सांसद सावित्री बाई फुले ने एससी, एसटी एक्ट को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा था. इसके बाद बीजेपी के रॉबर्ट्सगंज से सांसद छोटेलाल, नगीना लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद डॉ. यशवंत सिंह और इटावा के सांसद अशोक कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य और केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल उठा चुके हैं.