मुंबई, महाराष्ट्र के बीड़ में दो दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर दो दलित युवकों की पिटाई की।भीड़ ने दोनों को इतनी बेरहमी से पीटा कि उनके पूरे शरीर पर निशान पड़ गए हैं और उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया हैं। इन लड़कों की गलती केवल इतनी थी कि इन्होंने अपनी बाइक पर संविधान निर्माता डा० भीम राव आंबेडकर की तस्वीर लगा रखी थी। मालेगांव के डीएसपी हरी बालाजी ने बताया कि मामले की जांच जारी है, लेकिन अभी तक इसमें कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
घटना बीड़ जिले के माजलगांव तहसील के विडे गांव की है। सूत्रों के अनुसार, तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर मयूर और आकाश के चार और दोस्त बीड़ के सावरगांव में घूमने निकले थे। एक पेट्रोल पंप पर कुछ गाड़ियों को ओवरटेक करना उन्हें महंगा पड़ गया। दोनों का आरोप है कि कुछ सवर्णों को यह बात नागवार गुजरी। 25-30 लोग इकठ्ठे हुए और सारे दोस्तों को बुरी तरह पीटा। चार दोस्तों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन आकाश और मयूर थाने पहुंचे। पीड़ित शख्स ने बताया कि मेरी बाइक पर बाबा साहेब की फोटो थी। उन लोगों ने मेरी गाड़ी के आगे कट मारकर रोक दिया और फिर मुझे मारने लगे। उन्होंने बेल्ट और मुक्कों से मेरी पिटाई की। साथ ही गंदी- गंदी गालियां भी दी। मारपीट से आकाश और मयूर की पीठ की त्वचा उधड़ गई है। बदन पर चोट के निशान गहरे हैं। पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अलावा दलित उत्पीड़न के तहत भी मामला दर्ज किया है।