मक्का-मस्जिद ब्लास्ट केस में सभी आरोपियों के दोषमुक्त होने पर प्रख्यात फिल्मकार जावेद अख्तर बोले..?
April 19, 2018
नई दिल्ली, प्रख्यात फिल्मकार और गीतकार जावेद अख्तर ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी पर अपना निशाना साधा है. 11 साल पुराने मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में सभी आरोपियों के दोषमुक्त होने पर जावेद अख्तर ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी पर ट्वीट कर तंज कसा है.
मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में फैसला आने के बाद जावेद अख्तर ने ट्वीट कर निराशा जाहिर की. जावेद अख्तर ने एनआईए पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उसने काम पूरा कर लिया है और उसे इसकी बधाई. अब उसके पास अंतरधार्मिक शादियों की जांच के लिए पर्याप्त समय होगा. उन्होंने लिखा, ‘मिशन पूरा हुआ!! मक्का मस्जिद मामले में भव्य सफलता के लिए एनआईए को मेरी ओर से बधाई. अब उनके पास अंतरधार्मिक शादियों की जांच करने का पर्याप्त समय होगा.
Mission accomplished !! . My congratulations to NIA for their grand success in Mecca Masjid case. Now they have all the time in the world to investigate inter community marriages !!!
साल 2007 में हैदराबाद की ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में हुए ब्लास्ट मामले में जुमे की नमाज के दौरान हुए धमाके के मामले में NIA की विशेष कोर्ट ने सोमवार को सबूतों के अभाव में असीमानंद समेत सभी 5 आरोपियों को बरी कर दिया. 11 साल पहले 18 मई 2007 को हुए इस धमाके में करीब 9 लोगों की मौत हुई थी और 58 लोग घायल हो गए थे. पिछले 11 सालों में इस मामले में कई तरह के नाटकीय मोड़ आए. कई गवाह अपने बयान से पलटे जिस कारण सभी आरोपी बरी कर दिए गए.