महिला पत्रकार को लेकर बीजेपी नेता का शर्मनाक बयान, राज्यपाल का किया बचाव
April 20, 2018
नई दिल्ली, तमिलनाडु में तीन दिन पहले आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक महिला पत्रकार का गाल थपथपाने के बाद राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की काफी निंदा हुई थी. अब राज्य के एक बीजेपी नेता ने महिला पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की है.
तमिलनाडु में बीजेपी नेता एसवी शेखर ने इस पोस्ट में उन्होंने महिला जर्नलिस्ट्स को लेकर तमाम अश्लील और आपत्तिजनक बातें लिखी हैं. बीजेपी नेता ने साफ लिखा कि ‘बड़े लोगों के साथ सोए बिना कोई भी न्यूज़ एंकर या रीडर नहीं बन सकती. वेबसाइट की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी नेता एसवी शेखर ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा- ‘सीनियर महिला जर्नलिस्ट, जिनका गाल राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने छुआ था . वह राज्यपाल पर गलत आरोप लगा रही हैं. ऐसा करने के पीछे उनकी मंशा बीजेपी सरकार को बदनाम करना हैं.
बीजेपी नेता ने आगे लिखा, “मीडिया में कई अनपढ़ और जाहिल लोग हैं. राज्यपाल पर आरोप लगाने वाली ये महिला जर्नलिस्ट इसका अपवाद नहीं है. एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन के मुकाबले मीडिया सेक्टर में महिलाओं के साथ ज्यादा यौन उत्पीड़न होता है. महिला जर्नलिस्ट मीडिया में पद पाने और अपने काम निकालने के लिए बड़े लोगों के साथ सोती हैं. बीजेपी नेता एसवी शेखर ने लिखा, “इनमें से जो अपवाद हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं. हालांकि, तमिलनाडु मीडिया में ज्यादातर लोग ब्लैकमेलर्स और घटिया हैं.