मेरे लिए भाजपा पंजाब से बढ़कर नहीं है- नवजोत सिंह सिद्धू
July 25, 2016
नई दिल्ली, क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा, मुझे पंजाब से दूर रहने के लिए कहा गया इसलिए इस्तीफा दिया।
उन्होंने कहा, मेरे लिए कोई पार्टी पंजाब से ऊपर नहीं है। अपने स्वार्थ के लिए पंजाब से दूर कैसे रहता। उन्होंने कहा, मुझे अमृतसर से हटाने के कोशिश की गई। मोदी लहर में विरोधी तो डूबे, सिद्धू को भी डूबा दिया। जब वहां से कोई नहीं जीतता था तब मैं जीतता था। मैं अपने लोगों को नहीं छोड़ सकता, मैं किसी भी नफा नुकसान के लिए तैयार हूं। हालांकि उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने को लेकर कुछ भी नहीं कहा। यह अटकलें लगाई जा रही थी कि आज सिद्धू और उनकी पत्नी आम आदमी पार्टी में शामिल होने की घोषणा करेंगे। कुछ दिन पहले नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर में मीडिया को बताया था, नवजोत सिद्धू 25 जुलाई को दिल्ली में मीडिया के सामने अपने इस्तीफे के कारण का खुलासा करेंगे। जो कुछ भी उनके दिमाग में है, वह मीडिया के साथ साझा करेंगे। मोदी सरकार द्वारा मनोनयन के सिर्फ तीन महीने बाद ही भाजपा को झटका देते हुए सिद्धू ने 18 जुलाई को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। उधर पंजाब भाजपा के प्रमुख विजय सांपला ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू अब भी भाजपा में हैं और उनका पार्टी के खिलाफ कोई निजी दुर्भाव नहीं है। सांपला ने कहा, सिद्धू अब भी भाजपा में हैं। इसलिए पार्टी में वापसी का सवाल ही नहीं पैदा होता। वह अब भी भाजपा में हैं और उन्होंने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है। सांपला केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री भी हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, सिद्धू का भाजपा के खिलाफ कोई निजी दुर्भाव नहीं है। उनके कुछ निजी कारण हो सकते हैं जिसकी वजह से उन्होंने यह फैसला किया। वह पार्टी से अप्रसन्न नहीं हैं।