सुप्रीम कोर्ट ने पीएम मोदी के वीवीआईपी कल्चर को दिखाया आईना, कहा- PM के बगैर भी होगा ये काम
May 10, 2018
नई दिल्ली , सुप्रीम कोर्ट ने वीवीआईपी कल्चर को आईना दिखाने वाला एक अहम फैसला देते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यस्तता से अटके पड़े गाजियाबाद को हरियाणा के पलवल से जोड़ने वाले ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे को बिना पीएम मोदी के उद्घाटन के तय समय पर खोलने का निर्देश दे दिया।
हरियाणा और यूपी के शहरों को जोड़ने वाले 135 किमी लंबे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के बनने के बावजूद चालू न होने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की। सुप्रीम कोर्ट ने इससे संबंधित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, ‘अगर प्रधानमंत्री के पास उद्घाटन के लिए समय नहीं है और 31 मई तक उद्घाटन नहीं होता है, तो जून में इसे आप पब्लिक के लिए खोल दें।
सुनवाई के दौरान जस्टिस मदन बी लोकुर और जस्टिस दीपक गुप्ता की अध्यक्षता वाली पीठ ने पीएम के उद्घाटन न करने के चलते कॉरिडोर के चालू न होने पर बेहद सख्त टिप्पणी की. सुनवाई के दौरान जस्टिस लोकुर ने कहा कि हमें बताया गया था कि ईस्टर्न कॉरिडोर का काम पूरा हो गया है और अप्रैल के आखिर तक पीएम उद्धाटन कर देंगे. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम आने वाले दिनों तक भी यहां नहीं रहेंगे. सरकार पीएमओ पर टोपी सरका रही है, आखिर पीएम का इंतजार क्यों, सरकार की ओर से कोर्ट में पेश हुए ASG भी उद्घाटन कर सकते हैं. मेघालय हाईकोर्ट बिना औपचारिक उद्घाटन के 5 साल से काम कर रहा है, तो फिर ईस्टर्न कॉरिडोर क्यों नहीं चालू हो सकता.
ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के खुलने से यूपी से हरियाणा होते हुए आने जाने वाले ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश ही न करना पड़ेगा। अभी ये सभी ट्रक दिल्ली होकर आते-जाते हैं, जिससे दिल्ली पर ट्रैफिक का बोझ बढ़ता है। इसके खुलने से दिल्ली पर ट्रैफिक का बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा। इससे दिल्ली की आबोहवा में जहर कम होगा। दिल्ली मे प्रदूषण का स्तर भी कम होगा। 40 फीसदी भारी वाहन घटने से दिल्ली की आबोहवा साफ होगी।
ईस्टर्न पेरिफेरल से एनसीआर के कई शहर आपस में जुड़ेंगे. फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, सोनीपत सहित कई स्थान आपस में लिंक होंगे। कई राज्य 135 किलोमीटर लंबे ईस्टर्न पेरिफेरल से आपस में जुड़ेंगे। 135 किलोमीटर लंबा ये एक्सप्रेस-वे 11 हजार करोड़ की लागत से बना है।