नौगढ़, चंदौली जिले में बृहस्पतिवार रात को पूर्व नक्सली एरिया कमांडर बासमती कोल की हत्या कर दी गई. बासमती कोल को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने बेटी का दर्जा दिया था.
तेनुआ गांव के पास लोहतनिया बीट स्थित उनके घर के समीप शव बरामद हुआ. शव पर कई जगह चोट के निशान देखे गए हैं. आपसी विवाद के चलते हत्या की आशंका स्थानीय लोगों द्वारा जताई जा रही है. दिवंगत बासमती नौगढ़ ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख भी रह चुकी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने मृत बासमती कोल को बेटी का दर्जा दिया था. बासमती कोल राज्य महिला आयोग की सदस्य भी रह चुकी हैं.
50 वर्षीय बासमती कोल को डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायल पूर्व महिला आयोग की सदस्य को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया. लेकिन स्थित गंभीर देख डाक्टर ने चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया. जहां उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस के अनुसार साथ रहने वाले व्यक्ति से किसी बात पर विवाद हो गया था. इससे मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है.
घटना की जानकारी होते ही जिला पुलिस में हड़कंप मच गया. आनन फानन में सीओ नक्सल नीरज सिंह थानाध्यक्ष टी बी सिंह मौके पर पहुंचकर छानबीन करने में जुट गये. सीओ नक्सल नीरज सिंह ने बताया कि आरोपित काशी को हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई की जा रही है.
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की दत्तक पुत्री बासमती कोल हार्ड कोर नक्सली थी. सपा शासन काल में बासमती नक्सल गतिबिधि से सन्यास ले ली थी. 2001 में नौगढ़ ब्लाक प्रमुख बनने के साथ समाज के मुख्य धारा में लौट आई थी. वहीं अखिलेश के मुख्यमंत्री बनते ही बासमती कोल महिला आयोग की सदस्य बना दी गई. बासमती कोल ससुराल से नाता तोड़ने के बाद जयमोहनी रेंज के पथरकटिया जंगल में रिहायाशी मड़ई बनवाकर रहती थी.