लखनऊ, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार से इस्तीफा मांगा है. उन्होने आज के दिन को धनबल पर जनमत की जीत का दिन बताया है.
मायावती का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती
बीजेपी के दो दिन के मुख्यमंत्री ने तोड़ा अपना ही रिकार्ड
कर्नाटक में चल रहे सियासी ड्रामे को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा तंज कसा. कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के दो दिन बाद ही अविश्वास प्रस्ताव का सामना किये बगैर ही बीजेपी के मुख्यमंत्री के इस्तीफा दे देने पर अखिलेश यादव ने कहा कि देश के अंदर बीजेपी के खिलाफ माहौल बनता जा रहा है. उन्होंने केंद्र में मौजूद भाजपा सरकार से भी इस्तीफा दिए जाने की मांग की है.
कर्नाटक मे बीजेपी की सरकार गिरी, सीएम येदुरप्पा ने दिया इस्तीफा
अखिलेश यादव ने फूंका चुनावी बिगुल, 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा
अखिलेश यादव ने टीट्व कर कहा कि, आज का दिन भारतीय राजनीति में धनबल की जगह जनमत की जीत का दिन है. सबको खरीद लेने का दावा करने वालों को आज ये सबक मिल गया है कि अभी भी भारत की राजनीति में ऐसे लोग बाकी हैं, जो उनकी तरह राजनीति को कारोबार नहीं मानते हैं. नैतिक रूप से तो केंद्र की सरकार को भी इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.
लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, पटना के अस्पताल में भर्ती
बसपा के प्रदेश महासचिव की गोली मारकर हत्या, पुत्र भी गंभीर रूप से घायल
आज का दिन भारतीय राजनीति में धनबल की जगह जनमत की जीत का दिन है. सबको खरीद लेने का दावा करने वालों को आज ये सबक मिल गया है कि अभी भी भारत की राजनीति में ऐसे लोग बाकी हैं, जो उनकी तरह राजनीति को कारोबार नहीं मानते हैं. नैतिक रूप से तो केंद्र की सरकार को भी इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 19, 2018