ये भी आम बच्चों की तरह पढ़ लिखकर सरकारी अफसर बनना चाहता है, पर दोनों किडनी डैमेज होने के चलते उसके सारे सपने चकनाचुर हो गए। डॉक्टरों ने उसकी उम्र के दिन मुकर्रर कर जल्द से जल्द 25 लाख रूपए की व्यवस्था करने की बात गरीब पिता से कही. जिसके चलते अपने इकलौते बेटे की जिंदगी बचाने के लिए शासन, प्रशासन और पीएम मोदी-सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है.लेकिन अब तक मदद नही मिली है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जब पता चला तो उन्होनें बच्चे की मदद का ऐलान कर दिया. सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता वंदना सिंह ने एक खबर पढ़कर तत्काल पूरे मामले की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी. वंदना सिंह ने बताया कि पीएम मोदी और सीएम योगी सिर्फ झूठ और जनता को ठगने का कार्य करते हैं. वह मासूम का इलाज नहीं करा सकते. समाजवादी पार्टी आसिफ के इलाज का खर्चा उठाएगी और हर संभव मदद करेगी.
बर्रा छह निवासी आसिफ पिछले कई माह से बीमार चल रहा था. परिजन उसका इलाज सरकारी अस्पताल में करवा रहे थे. लेकिन दवा का असर नहीं हो रहा था. इसी के चलते उन्होंने एक प्राईवेट डॉक्टर के पास बेटे को लेकर गए. डॉक्टर ने मासूम की जांच करवाई तो उसकी दोनों किडनी खराब निकलीं. यह सुन गरीब पिता के पैरों के तले से जमीन खिसक गई. डॉक्टर ने आसिफ के पिता से कहा कि अगर 20 दिन के अंदर इसका ऑपरेशन कर किडनी ट्रांसप्लेट नहीं की गई तो बच्चे को बचाना नामुकिन हो जाएगा.
डॉक्टर ने बच्चे के लिए इलाज के लिए 25 लाख से ज्यादा रूपए की व्यवस्था करने को कहा. मासूम के पिता मोहम्मद सलीम ने बताया कि डीएम को पत्र लिखकर इलाज के लिए पैसे देने की मांग की पर वहां से सुनवाई नहीं हुई. इसी के चलते बेटे को लेकर गली-मोहल्लों में जाकर लोगों से भीख मांग रहा हूं. पीएम मोदी और सीएम योगी से भी मदद की गुहार लगाई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बच्चे के बारे में स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं से जानकारी मांगी है और जल्द ही वह मदद के लिए कानपुर जा सकते है.