कैराना उपचुनाव- अंतिम दौर मे, संयुक्त विपक्ष की उम्मीदवार तबस्सुम की स्थिति हुयी मजबूत
May 25, 2018
सहारनपुर, कैराना लोकसभा उपचुनाव में, अपने अंतिम दौर मे , राष्ट्रीय लोकदल उम्मीदवार तबस्सुम हसन बीजेपी की अपनी प्रतिद्वंदी उम्मीदवार से काफी मजबूत स्थिति मे पहुंचती दिखायी दे रहं हैं। उपचुनाव में तबस्सुम हसन को आम आदमी पार्टी और दलित संगठन भीम आर्मी का समर्थन भी मिल गया है।
आप नेता योगेश दहिया ने अाज पत्रकारों को बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और कैराना उपचुनाव में विपक्षी एकता को और मजबूती देते हुए तबस्सुम बेगम को समर्थन देने की जानकारी दी।
उधर, भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजीत नोटियाल ने पत्रकारों को बताया कि सहारनपुर जिला जेल में रासुका में निरूद्ध भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर ने तबस्सुम बेगम के समर्थन में अपील जारी की है जिसमें कहा गया है कि आज भाजपा को पराजित करना वक्त की मांग है।
चंद्रशेखर ने भरोसा जताया कि कैराना उपचुनाव में विपक्षी दलों की एकता संगठित हुई है उससे तबस्सुम बेगम की जीत निश्चित है। इस बीच, रालोद अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने सहारनपुर के गंगोह-टिकरोल में चुनावी सभा के दौरान तबस्सुम बेगम को जिताने की अपील की। अजीत सिंह ने सहारनपुर में कई व्यापारिक संगठनों से मुलाकात कर व्यापारियों का समर्थन भी मांगा। चौधरी अजीत सिंह को उत्तर प्रदेश के व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम नारंग ने भरोसा दिया कि उनके संगठन से जुड़े व्यापारी तबस्सुम का समर्थन करेंगे।