सपा ने बीजेपी पर लगाया ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप, चुनाव रद्द करने की मांग
May 28, 2018
लखनऊ ,शामली के कैराना तथा बिजनौर के नूरपुर विधानसभा उप चुनाव में प्रयोग की जा रही ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों पर समाजवादी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सपा का आरोप है कि हार के डर से बीजेपी ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करवाई है. सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए दोनों ही जगह चुनाव रद्द कराने की भी मांग की है.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि नूरपुर में करीब 140 ईवीएम ख़राब होने की सूचना है. यही हाल कैराना में भी है. ईवीएम में खराबी साजिश के तहत की गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में हार का बदला किसी भी सूरत पर लेना चाहती है.
राजेंद्र चौधरी ने कहा कि कैराना और नूरपुर में हार से घबराई बीजेपी ने ईवीएम में गड़बड़ी की है. पार्टी ने इसकी शिकायत लखनऊ और दिल्ली निर्वाचन आयोग में की है. पार्टी की मांग है कि जनता का समय बर्बाद न करते हुए दोनों ही जगह चुनाव रद्द कर दिया जाए. सपा ने दोनों ही जगह नए सिरे से नए तारीख पर चुनाव कराने की मांग की है.