ब्रूसेल्स , यूरोपीय संघ ने प्लास्टिक से पर्यावरण को हो रहे नुकसान पर लगाम लगाने के अपने प्रयासों के तहत प्लास्टिक की बनी शीतल पेय पीने की सींक, रुई के फूल लगी कान साफ करने की डंडी व कांटे छुरी आदि पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव किया है।
यूरोपीय संघ ने अपनी इस ताजा पहल में प्लास्टिक से बने उन उत्पादों को लक्ष्य बनाया है जिन्हें आमतौर पर एक बार इस्तेमाल के बाद फेंक दिया जाता है। इसमें पेय आदि पीने के काम आने वाली छोटी पाइप (स्ट्रा), कान की सफाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बड तथा प्लास्टिक के बने चम्मच , कांटे हैं।
यूरोपीय संघ के प्रथम उप राष्ट्रपति फ्रांस टिम्मरमेंस ने कहा ,‘ प्लास्टिक का कचरा निश्चित रूप से बड़ा मुद्दा है और यूरोप वासियों को इससे निपटने के लिए मिलकर काम करना होगा। ’ उन्होंने कहा कि इस नये प्रस्ताव से सुपर मार्केट में ऐसे उत्पादों का भंडारण कम होगा।हालांकि इस रोक के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की गई है।