लखनऊ , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की राह पर चलने लगे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश स्तर पर हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में टॉपर्स छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं ने मेरिट में स्थान बनाया है, उन सबको हृदय से बधाई देता हूं. योगी ने कहा, जीवन में सफलता का एकमात्र मंत्र परिश्रम है. योगी ने कहा कि परिश्रम से भागकर हम किसी तनाव से ग्रसित हों तो यह कमजोरी है. जब भी व्यक्ति परिश्रम की बजाय शॉर्टकट अपनाता है, वह सफलता नहीं हासिल कर पाता.
टॉपर्स छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि तनाव में रहकर ऊंचे लक्ष्य को प्राप्त करना मुश्किल हो जाता है. इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न बोर्डों की परीक्षाओं से पहले मन की बात में विद्यार्थियों को तनाव से मुक्त रहने की सलाह भी दी थी. जब हम तनाव से मुक्त होकर परीक्षाओं की तैयारी के लिए बैठेंगे और उसके अनुरूप अपनी बुद्धि और विवेक का भरपूर उपयोग करते हुए परीक्षाएं देंगे तो निश्चित रूप से हमें सफलता प्राप्त होगी.