यूपी में झुलसाती गर्मी व लू से राहत के आसार नहीं

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में फिलहाल लू और गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। हालांकि पूर्वी हिस्से में कल कहीं-कहीं आंधी-बारिश आई लेकिन पश्चिमी हिस्से में मौसम आम तौर पर शुष्क रहा।

मौसम विभाग ने बताया कि इलाहाबाद, मुरादाबाद, झांसी, गोरखपुर, वाराणसी और कानपुर मंडलों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक था। उरई में सबसे अधिक 47 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

विभाग के मुताबिक अगले दो दिन में आंधी-पानी की आशंका है। कहीं-कहीं 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

Related Articles

Back to top button