तेजस्वी यादव ने पूछा, क्या नीतीश-सुशील मोदी, डोनाल्ड ट्रंप से मांग रहे हैं विशेष राज्य का दर्जा?
May 30, 2018
पटना, बिहार को स्पेशल स्टेटस दर्जा देने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ताजा मांग पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तीखा तंज कसा है.
नीतीश कुमार ने राज्य को विशेष सहायता की मांग के लिए केंद्रीय वित मंत्री अरुण जेटली को ख़त लिखा. इसके तुरंत बाद मोदी सरकार में सहयोगी और लोजपा प्रमुख केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग का समर्थन किया है.
जैसे ही रामविलास पासवान ने राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग का समर्थऩ किया, वैसे ही राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने ने ट्वीट कर पूछा- नीतीश कुमार और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा डोनाल्ड ट्रंप से मांग रहे हैं क्या?
तेजस्वी ने ट्वीट किया और कहा कि ‘नीतीश कुमार, रामविलास पासवान और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा विपक्ष से मांग रहे हैं या फिर किसी अदृश्य भूत-प्रेत से…केंद्र और राज्य में आपकी सरकार है. फिर ये मांगने की नौटंकी, किससे? जनादेश चोरी करने के बाद भी ये अवसरवादी लोग विकास नहीं करने के बहाने ढूंढ रहे हैं.