नई दिल्ली,महंगाई के मोर्च पर जनता पर एक और मार पड़ी है. गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर 2 रुपए 34 पैसे और बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 48 रुपए महंगा हो गया है. बता दें कि सिलेंडर के अलावा मई महीने में पेट्रोल और डीजल के दामों में भी काफी बढोत्तरी हुई है. यानी जनता को महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर 493 रुपए 55 पैसे, कोलकाता में 496 रुपए 65 पैसे, मुंबई में 491 रुपए 31 पैसे और चेन्नई में 481.84 पैसे में मिल रहा है.दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 698 रुपए 50 पैसे, कोलकाता में 723 रुपए 50 पैसे, मुंबई में 671 रुपए 50 पैसे और चेन्नई में 721.50 पैसे में मिल रहा है.
इतना ही नहीं होटल और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर 77 रुपये महंगा होकर अब 1244 रुपए 50 पैसे का हो गया है. यानी अब आपको घर खाना खाना हो या बाहर, दोनों सूरत-ए-हाल में आपको जेब खाली करनी पड़ेगी.