लोकसभा चुनाव अभियान की अखिलेश यादव ने की इस जिले से शुरुआत,जानिए पूरा विवरण
June 14, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव की तैयारियो का आगाज करते हुए आज सपा प्रदेश मुख्यालय पर कन्नौज के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. आज बैठक में अखिलेश यादव कन्नौज की सांसद डिंपल यादव भी मौजूद रही.
अखिलेश यादव ने कहा कि वह प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव गठबंधन के साथ लड़ेंगे और जल्द ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा. लोकसभा की सीट चाहे जिसके खाते में जाए ,लेकिन समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी होगी कि वह अपना बूथ जिताएंगे. इसके लिए मैं सभी लोकसभा सीटों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करूंगा .
सपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादियों ने संकल्प लिया है कि भाजपा को हराकर इस बार देश को नया प्रधानमंत्री देंगे. उन्होंने कहा कि इस बार डिंपल कन्नौज लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. मैं कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा और नेताजी मैनपुरी से लड़ेंगे. हम लोग सब मिलकर नेताजी को मैनपुरी से भारी मतों से चुनाव जीताएगे. अखिलेश यादव ने कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा के उपचुनाव में हमने भाजपा को रणनीति और चुनाव दोनों में हराया है. आगे भी हम भाजपा को हराने के लिए रणनीति बनाएंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा से लड़ाई लड़नी है तो रणनीतिक तौर पर बेहद सावधान रहना होगा क्योंकि भाजपा पैसे के बल पर सोशल मीडिया में न जाने कितने चैंपियन तैयार कर दे कोई भरोसा नहीं है.उन्होंने कहा कि इस बार चाय पर चर्चा नहीं सच्चाई पर चर्चा होगी और हम जनता से सच्चाई के लिए समर्थन मांगेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 5 बजट हो चुके हैं और यूपी सरकार के 2 बजट लेकिन आम जनता को कुछ नहीं मिला. भाजपा सरकार के लोग अभी भी समाजवादी सरकार के कामों का फीता काट रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने जो भी काम किया है. एक्सप्रेसवे बनवाया, मेट्रो बनवाया, आलमबाग बस अड्डा बनवाया जो भी काम किया है, वह विकास के लिए एक उदाहरण है.
अखिलेश यादव ने भाजपा पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह झूठ फैलाने के लिए कुछ दिनों के लिए आईटी नौजवानों की भर्ती कर लेंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने किसानों की कर्जमाफी, नौजवानों को नौकरी के नाम पर धोखा दिया है अब इनको सबक सिखाने का समय आ गया है.उन्होंने कहा कि सरकार के खजाने में पैसा है ,लेकिन पैसा कहां जा रहा है, यह पता नहीं चल रहा है. सरकार की योजनाएं क्या है और कहां चल रही है ,किसी को पता नहीं है .
उन्होंने कहा कि कई विभागों में हालत तो यह है कि चार -चार महीनों से कर्मचारियों का वेतन तक नहीं मिला है.अखिलेष यादव ने कहा कि हम अपनी हर रणनीति को गुप्त रखेंगे, क्योंकि चार-चार उपचुनाव के मे हार से भाजपा के लोग बौखलाए हुए हैं. बरसात खत्म होते ही लोकसभा चुनाव के लिए रैलियां शुरू हो जाएंगी इससे पहले जो समय है उसमें विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विरोधियों को जवाब देने के लिए तैयार करूंगा.अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की दिशा तय करता है, इस बार उत्तर प्रदेश में बदलाव का मन बना लिया है.