वाराणसी के सर्किट हाउस मे, आज शिवपाल सिंह यादव और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की मुलाकात हुई। यह मुलाकात सर्किट हाउस के बंद कमरे में गुपचाप हुई। शिवपाल सिंह यादव और ओमप्रकाश राजभर ने बंद कमरे में लगभग 10 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान दोनों एक साथ बाहर निकलें और जाते वक्त शिवपाल सिंह यादव ने ओमप्रकाश राजभर से हाथ मिला कर कहा फिर मुलाकात होगी।
इस संदर्भ में जब शिवपाल यादव से पूछा गया तो उनका कहना था कि यह एक औपचारिक मुलाकात है। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या गठबंधन को लेकर राजभर से कुछ बात हुई तो उनका कहना था आप उन्हीं से पूछ लीजिए तो बेहतर होगा। वहीं ओमप्रकाश राजभर के मुताबिक ये शिष्टाचार की मुलाकात थी। उन्होंने कहा कि शिवपाल जी जब सत्ता में थे तो मेरी मदद किया करते थे।
यह तो निश्चित है कि शिवपाल यादव और ओमप्रकाश राजभर की ये मुलाकात आगे जल्द ही कई मुलाकातों मे तब्दील होगी। दोनों सियासी दिग्गजों की इस मुलाकात को यूपी की राजनीति की बड़ी मुलाकात के रूप में देखा जा रहा है। जो भविष्य मे यूपी की राजनीति मे बड़ा गुल खिला सकतीं हैं।