अब अखिलेश यादव के समर्थन में उतरे योगी के कैबिनेट मंत्री, कहा- बदनाम करने की साजिश हुई
June 15, 2018
वाराणसी , योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के समर्थन मे खुलकर उतर आयें हैं। अखिलेश यादव के सरकारी बंगला छोडऩे के दौरान उसमें तोडफ़ोड़ करने को लेकर योगी सरकार भले ही जांच करा रही है, लेकिन मंत्री ओमप्रकाश राजभर इस मामले में अखिलेश यादव का हाथ होने से इन्कार कर रहे हैं।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष तथा गाजीपुर के जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक ओम प्रकाश राजभर आज जयपुर से तीन दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे। मीडिया के अखिलेश यादव के बंगला में तोडफ़ोड़ के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इस बात में सच्चाई नहीं है कि अखिलेश यादव ने सरकारी बंगला, चार विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ में तोडफ़ोड़ की है।
पिछड़ा वर्ग तथा विकलांग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने साफ कहा कि बंगले में तोडफ़ोड़ का आरोप अखिलेश यादव को बदनाम करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर बंगला खाली करता है तो वह ऐसा नहीं करेगा। यह साजिश के तहत अखिलेश यादव को बदनाम करने की बड़ी साजिश हो सकती है।
उन्होंने कहा कि हो सकता है अखिलेश यादव को बदनाम करने की साजिश किसी ने रची हो। यह मामला तो पूर्व तथा वर्तमान मुख्यमंत्री के बीच का है। सच्चाई वही बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश हों या फिर मैं खुद बंगला खाली करते समय ऐसी हरकत कोई नहीं करेगा।ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कहीं गलत हो रहा है तो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना भारतीय समाज पार्टी का कर्तव्य है। किसी का भी शोषण होगा तो आवाज उठाता रहूंगा। मुझे कोई रोक नहीं सकता है।