BJP सांसद ने कहा, SC/ST एक्ट में बदलाव से दलितों के खिलाफ हमले बढ़े
June 17, 2018
नई दिल्ली, बीजेपी सांसद उदित राज ने कहा है कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम में बदलाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दलितों के खिलाफ देशों में अत्याचार के मामले बढ़ गए हैं. उदित राज ने कहा सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब कोई भी दलितों पर अत्याचार करने से डर नहीं रहा है.
उदित राज ने मीडिया से बात करते हुए कहा,“यह बात सही है कि ऐसी हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं. (एससी/एसटी समुदाय के खिलाफ) रोज ऐसा हो रहा है क्योंकि अब किसी के मन में कोई डर नहीं रह गया है.जलगांव और मेहसाणा में जो भी हुआ है उससे यही लगता है कि गुनहगारों में सजा का बिल्कुल खौफ नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी, मायावती या फिर लालू सत्ता में चाहे जो भी हो, दलितों के खिलाफ अत्याचार जारी रहता है.
उदित राज ने अनुबंध की सभी नौकरियों में आरक्षण की वकालत करते हुए नौकरशाही में संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति की सरकार की सीधी भर्ती योजना में अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षण की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और साथ ही सरकार के सामने ये मामला उठाएंगे.
उदित ने कहा कि, ‘मैं संयुक्त सचिवों की नियुक्ति में अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षण की खातिर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलूंगा. उन्होंने उच्च न्यायपालिका में भी आरक्षण की मांग की है. उन्होंने कहा कि दलित समुदाय अपने खिलाफ अत्याचार के मामलों में फैसलों को लेकर उससे नाराज है.