अमित शाह के बैंक पर कांग्रेस का बड़ा हमला, बताया- बड़ा घोटाला, खोले कई और राज
June 22, 2018
नई दिल्ली, कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के निदेशक रहते अहमदाबाद जिला कोआपरेटिव बैंक में नोटबंदी के दौरान पांच दिनों में सबसे अधिक 745 करोड 58 लाख रुपए जमा कराने को बड़ा घोटाला बताया है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
कांग्रेस ने आज कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के निदेशक रहते अहमदाबाद जिला कोआपरेटिव बैंक में नोटबंदी के दौरान पांच दिनों में सबसे अधिक 745 करोड 58 लाख रुपए जमा कराए गए थे जो ‘काले धन को सफेद’ करने जैसा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले की जांच करानी चाहिए।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 2016 में 10 नवंबर से 14 नवंबर के दौरान अहमदाबाद जिला कोआपरेटिव बैंक में सबसे अधिक 745 करोड़ पुराने नोट जमा कराए गए। उन्होंने कहा कि शाह इस बैंक के निदेशक हैं और पहले इसके अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने इसे बड़ा घोटाला बताया।
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख ने कहा कि केवल गुजरात के 11 जिला कोआपरेटिव बैंकों में 3118 करोड़ 51 लाख रुपए जमा कराए गए जिनके कर्ताधर्ता भाजपा के प्रमुख नेता थे। देश के 370 जिला कोअपरेटिव बैंकों में पुराने नोट जमा कराये गये थे। सुरजेवाला ने कहा कि अहमदाबाद जिला कोअपरेटिव बैंक के अध्यक्ष भाजपा के प्रमुख नेता अजय पटेल हैं जो शाह के निकट सहयोगी भी हैं। उन्होंने कहा कि इस बैंक के दूसरे निदेशक यशपाल चूड़ासमा हैं जो शोहराबुद्दीन मामले में शाह के साथ जेल गए थे।