नयी दिल्ली , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि हिंसा और क्रूरता से कभी किसी समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता। जीत हमेशा शांति और अहिंसा की होती है , त्याग और बलिदान की होती है।
गुरू नानक और कबीर दास का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि दोनों ने जातिवाद के खिलाफ लड़ाई की और सामाजिक सौहार्द्र के लिए काम किया। उन्होंने भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का हवाला दते हुए कहा कि वह हमेशा भारत की एकता और अखंडता के लिए काम करते रहे।
जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में बात करते हुए मोदी ने कहा कि इस घटना के 100 वर्ष पूरे होने वाले हैं। इसे हम कैसे स्मरण करें , हम सब इस पर सोच सकते हैं , लेकिन इस घटना ने जो अमर सन्देश दिया , उसे हम हमेशा याद रखें। उन्होंने कहा , ‘‘ हिंसा और क्रूरता से कभी किसी समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता। जीत हमेशा शांति और अहिंसा की होती है , त्याग और बलिदान की होती है। ’’