सभी दल जाति आधारित अत्याचार मिटाने के लिए एकजुट हों- रामदास अठावले
June 24, 2018
मुंबई, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि सभी पार्टियों को जाति आधारित अत्याचार को मिटाने के लिए एकजुट होना चाहिए। उन्होने राजनीतिक दलों से कहा है कि इस तरह के अत्याचार सामाजिक विषय हैं , ना कि कोई राजनीतिक मुद्दा।
रामदास अठावले ने महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक पिछड़े समुदाय के दो लड़कों को निर्वस्त्र घुमाने की घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वह न्याय सुनिश्चित कराने के लिए कल उस गांव का दौरा करेंगे, जहां यह घटना हुई थी। अपने दौरे से पहले केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अठावले ने इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
जलगांव के जामनेर तालुका स्थित वाकडी गांव में एक पिछड़े समुदाय के दो लड़कों की कथित तौर पर पिटाई करने और गांव में निर्वस्त्र घुमाने का एक मामला सामने आया है। दूसरी जाति के एक व्यक्ति के कुएं में तैरने को लेकर उनसे यह सलूक किया गया।
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान कुएं के मालिक ईश्वर जोशी और उसके खेत मजदूर प्रह्लाद लोहार के रूप में की गई है। अठावले ने एक बयान में कहा , ‘‘ हम घटना की निंदा करते हैं। इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ’’उन्होंने कहा कि वह इस घटना के सिलसिले में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस और जलगांव पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय कारले से मिलेंगे।