कल रात लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में सपा के पूर्व विधायक और खांटी समाजवादी नेता शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी का निधन हो गया. सपा नेता की मौत की खबर ने हर किसी को परेशान कर दिया. शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी अपने इलाके में सबसे लोकप्रिय नेता माने जाते थे.इलाके के लोग कह रहे हैं कि अब हमारी परेशानी कौन दूर करेगा. हम किससे अपनी समस्या कहेंगे. अपने नेता पर हमरा हक था. वो हमारे हर काम को अपना मानते थे. इस दुख की घड़ी ने हम लोगों को तोड़ दिया है.
इलाके के लोग बताते हैं कि राजनीति के शुरूआती दिनों से ही शचीन्द्र नाथ को लोग बेहद पसंद करते थे. वो इलाके की जनता की सेवा करने में उनकी मदद करने में 14 से 15 घंटे तक समय देते थे. समाज को ही अपना परिवार मान लेते थे. जनता उन्हे इतना प्यार करती थी कि शचीन्द्र के एक इशारे में लोग किसी भी का को करने के लिए राजी हो जाते थे.
शचीन्द्र नाथ त्रिपाठ दो बार विधायक बन गये थे. पहली बार 2002 में सपा के टिकट पर बरसठी सीट पर बड़े अंतर में चुनाव जीत लिया. फिर 2012 में सपा ने जफराबाद सीट से टिकट दिया. जफराबाज सीट से भी शचीन्द्र चुनाव जीत गये. लेकिन 2017 के चुनाव में भाजपा की लहर में जफराबाद से इन्हे हार का सामना करना पड़ना.