लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, ये वरिष्ठ नेता हुए बसपा में शामिल
June 27, 2018
फगवाड़ा, पंजाब में भारतीय जनता पार्टी को आज उस समय बड़ा झटका लगा जब उसके पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य महिंदर पाल सिंह गोराया पार्टी छोड़ कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गये।
यह घटनाक्रम आज सुबह ही हुआ जब बसपा अध्यक्ष रच्छपाल राजू के आनन फानन में बुलाये गये एक संवाददाता सम्मेलन में श्री गोराया ने अपने समर्थकों समेत बसपा में शामिल होने की घोषणा की। इस मौके पर बसपा के अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
महिंदर पाल सिंह गोराया पहले भी बसपा में ही थे। उन्होंने वर्ष 2002 में बसपा के टिकट पर नूरमहल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत सिंह सामरा के खिलाफ चुनाव लड़ा था। वह बाद में वर्ष 2012 में भाजपा में शामिल हो गये थे।
महिंदर पाल सिंह गोराया के बसपा में शामिल होना प्रदेश भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष श्वेत मलिक और पार्टी के लिये की वर्ष 2019 के लाेकसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर बड़ा झटका माना जा रहा है। उन्हाेंने आज बसपा में शामिल होने के मौके पर कहा कि वह भाजपा में घुटन महसूस कर रहे थे और इसलिये उन्हाेंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया।