मुंबई, बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र तीन पार्ट में बनायी जायेगी। रणबीर इन दिनों अयान मुखर्जी अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म ब्रहास्त्र में काम कर रहे हैं।
करण जौहर निर्मित इस फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन भी दिखाई देंगे। रणबीर ने कहा ष् मैं चाहता हूं कि ये फिल्म जल्द से जल्द लोगों के सामने आए और लोग इसे दिल खोलकर प्यार दें। पहला पार्ट ही हमें दूसरा और तीसरा पार्ट बनाने की हिम्मत दे पायेगा।
रणबीर ने कहाकि मैं हमेशा अमिताभ बच्चन को देखकर बड़ा हुआ हूं और उनके साथ काम कर पाना अपने आप में उपलब्धि है। उनके अंदर इतना कुछ है दूसरे को देने के लिए कि इंसान अपने आप ही प्रेरित हो जाता है। रणबीर ने बताया कि अयान छह साल से इस फिल्म पर काम कर रहा है और साथ ही उन्होंने साफ किया कि ये कोई सुपरहीरो फिल्म नहीं है।