बीजेपी के सांसद ने BJP के ही उम्मीदवारों के हारने का किया एेलान,मचा हड़कंप
July 4, 2018
नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने अपनी पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है. भाजपा सांसद ने कहा है कि 90 प्रतिशत बीजेपी सांसद और विधायक चुनाव हारने वाले हैं.
संपादक की हत्या के अगले दिन अखबार निकालने का साहस दिखाने पर प्रेस परिषद ने कहा…?
कुरुक्षेत्र से सांसद राजकुमार सैनी अपनी बयानबाजी को लेकर हमेशा चर्चा में रहे है. सैनी ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में बीजेपी के आंतरिक सर्वे के संबंध में हैरान करने वाला खुलासा किया है. सैनी का दावा है कि बीजेपी ने 2019 चुनाव के लिए हरियाणा में आतंरिक सर्वे कराया है, जिसमें 90 प्रतिशत सांसद और विधायक हारते दिख रहे हैं. सैनी ने आगे कहा कि विधायक तो मुख्यमंत्री (मनोहर लाल खट्टर) भी हैं और मंत्री भी, अब जीत कौन-कौन रहा है ये तो भगवान ही जाने.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी उन विधायकों से अलग नहीं हैं.
राजकुमार सैनी ने बताया कि उनकी नाराजगी की सबसे बड़ी वजह है हरियाणा में जाट आरक्षण के वक्त सरकार की कार्यशैली. उन्होंने कहा कि बैकवर्ड समाज के 90 फीसदी वोट बीजेपी को मिले, इसके बाद भी उनके साथ बुरा बर्ताव हुआ. सैनी ने कहा कि जिन लोगों ने आग लगाई, दुकानें जलाईं उन्हें मुआवजे दिए गए. हम कमजोर तबके के खिलाफ जाकर काम नहीं कर सके और अगर करेंगे तो वह चुनाव आने पर अपना फैसला सुना देगें.
भाजपा सांसद ने कहा कि अगस्त तक अपनी पार्टी बना लेंगे 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में करीब 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. 2014 आम चुनाव में बीजेपी के टिकट पर लड़े राजकुमार सैनी उद्योगपति नवीन जिंदल को हराकर लोकसभा पहुंचे थे. राजकुमार सैनी ने बताया कि चुनाव आयोग में लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं. जल्द ही वह पार्टी की कार्यशैली और अन्य बातों के बारे में जनता को जानकारी देंग. पार्टी के नाम के बारे में उन्होंने एकदम स्पष्ट तौर पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन इतना जरूर कहा कि पार्टी का नाम- लोकतंत्र सुरक्षा मंच के आसपास होगा.