तेजस्वी यादव ने किया बीजेपी की साजिश का खुलासा, कहा- बिहार मे लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ
July 5, 2018
पटना, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने आरजेडी के 22वें स्थापना दिवस पर बड़ा खुलासा किया है. बिहार की राजनीति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में एक साथ विधानसभा और लोकसभा चुनाव हो सकते हैं.
तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के के 22वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं से कहा कि बिहार में एक साथ विधानसभा और लोकसभा चुनाव हो सकते हैं. इस लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को अभी से तैयार रहना चाहिये. उन्होंने बीजेपी की साजिश का बड़ा खुलासा करते हुये कहा कि बीजेपी अंतिम समय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छोड़ सकती है.
तेजस्वी यादव ने कहा, ”हो सकता है बीजेपी हमारे चाचा नीतीश कुमार को लास्ट में आकर डंप कर दें और लोकसभा का चुनाव और बिहार का चुनाव एक समय पर हो जाए तो तैयार रहिए.” तेजस्वी यादव ने इसके साथ ही नीतीश कुमार की महागठबंधन में वापसी पर साफ कर दिया कि इसकी कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार खुद कुछ नहीं बोल रहे हैं तो इसकी चर्चा क्यों की जा रही है?
बिहार में अगले विधानसभा चुनाव 2020 में होने हैं लेकिन तेजस्वी यादव के ताजा बयान के अनुसार, अगर बीजेपी 2019के लोकसभा चुनावों को लेकर नीतीश कुमार को अंतिम समय में छोड़ती है तो 2019 में ही लोकसभा के साथ-साथ बिहार में विधान सभा के विधानसभा चुनाव भी हो सकते हैं.