लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी में युवाओं के शामिल होने की होड़ मची हुई है. बसपा कार्यालय में दर्जनों युवाओं को जिलाध्यक्ष ने बसपा से जोड़ा. युवकों को पार्टी की सदस्यता भी दिलवाई. युवाओं से जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह बूथ को मजबूत करने में जुट जाएं.
बसपा कार्यालय ओसा में सिंघिया सेक्टर के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में दर्जनों युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. इस मौके पर जिलाध्यक्ष महेंद्र गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है. इस सरकार में गरीब, किसान का उत्पीड़न हो रहा है. इस मौके पर घनश्याम गौतम, खाजेलाल गौतम, नन्हें पासी, अमरेंद्र कुमार, सेंहदीलाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे.