वाशिंगटन, सोशल नेटवर्किग साइट ट्विटर ने शनिवार को 12 रूसी जासूसों के दो अकाउंट को स्थगित कर दिया। ट्विटर ने यह कार्रवाई अमेरिका में वर्ष 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने को लेकर विशेष वकील रॉबर्ट म्यूलर के 12 रूसी जासूसों को दोषी करार देने के बाद की।
ट्विटर ने बताया कि उसने अभियोग के लिए नामित लोगों के दो ट्विटर अकाउंट / डीसीलीक्स तथा / गुसिफरऋ2 को स्थगित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के एक संघीय ग्रैंड जूरी ने शुक्रवार को वर्ष 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन तथा उनकी पार्टी के कम्प्यूटर नेटवर्क को हैक करने के मामले में रूस के 12 खुफिया अधिकारियों को दोषी करार दिया था।